Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में रह रहे छात्रों व खाली पड़े मकानों का सूची मांगी है। थानाध्यक्ष की ओर से कालोनियों की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठककर उनके क्षेत्र में पीजी में रह रहे छात्रों व खाली पड़े घरों की सूची मांगी गई है।
प्रेमनगर में बड़ी संख्या में रहते हैं कश्मीर के छात्र
प्रेमनगर क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान होने के चलते यहां बड़ी संख्या में कश्मीर के छात्र भी रहते हैं। पूर्व में कुछ छात्रों की राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी सामने आ चुकी हैं। कुछ माह पहले ही पुलिस ने कश्मीर के कुछ छात्रों को एक मामले में पूछताछ के लिए उठाया था।
प्रेमनगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जिसके चलते विभिन्न राज्यों के छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं। कई व्यक्तियों ने पीजी की सुविधा दी हुई है, जहां छात्र रहते हैं, लेकिन पीजी में रह रहे छात्रों की जानकारी संचालक पुलिस को नहीं देते हैं। ऐसे में कोई अपराध होने पर संबंधित छात्र के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। प्रेमनगर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि जिन व्यक्तियों के क्षेत्रों में मकान खाली हैं या उन्होंने अपने घरों में पीजी शुरू की हुई है, उनसे सख्ती से रिकार्ड मंगवाया जा रहा है। यदि कोई मकान मालिक सूची देने में आनाकानी करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बनी विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर उनसे पीजी व खाली पड़े घरों सूची मांगी जा रही है। समितियों से सूची मांगने के बाद पुलिस घरों में जाकर सत्यापन भी करेगी। इसके अलावा पीजी में रहने वाले छात्रों के संबंध में जानकारी उनके शैक्षणिक संस्थानों में जाकर भी हासिल की जाएगी।