Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
गुस्से में व्यक्ति अपने होश खो देता है और वह ऐसी मानसिक स्थिति में होता है कि बड़े से बड़ा अपराध कर बैठता है ऐसा ही कुछ रुद्रपुर क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि पति ने पत्नी का गला दबाकर मार दिया। हत्या के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंचा और समर्पण करते हुये पुलिस को हत्या की जानकारी दी। दोनों की दो महीने पहले ही शादी हुयी थी। मामले में परिजनों ने दामाद और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर सौंपी है। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे मशकूर निवासी भदईपुरा कोतवाली पहुंचा। वह सीधे कोतवाल विक्रम राठौर के पास गया और बताया कि उसने अपनी पत्नी फरहा की हत्या कर दी है। यह सुन पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी।पहले तो पुलिस कर्मियों ने उसे मानसिक बीमार समझा, जबर कोतवाल सहित पुलिस टीम मशकूर को साथ लेकर उसके घर पहुंची तो कमरे में बिस्तर पर फरहा का शव पड़ा मिला। उसके गले पर अंगुलियों के गहरे निशान मिले।
मशकूर का कहना था कि झगड़े के बाद उसने गला दबाकर फरहा को मार डाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच जानकारी मिलने पर खेड़ा कॉलोनी निवासी फरहा के पिता रियाजुद्दीन और परिजन भी कोतवाली पहुंच गये।
बड़ी कार और पांच लाख रुपये की मांग
रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि खेड़ा निवासी इकलौती बेटी फरहा (26) का निकाह 24 अक्टूबर 2020 को भईदपुरा निवासी मशकूर अली के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है कि निकाह के बाद से मशकूर बड़ी कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। दहेज न देने से फरहा के साथ मारपीट की जा रही थी। पीड़िता ने कुछ दिन पहले यह बात अपनी मां को भी बताई थी। गुरुवार सुबह किसी बात पर उसने पत्नी के साथ मारपीट की। और उसका गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी।रियाजुद्दीन का आरोप है कि दहेज के लिये ही फरहा की हत्या की गयी। उन्होंने मशकूर और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी।हत्या का पता चलने पर फरहा के मायके वाले मौके पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपी के आठ भाइयों समेत परिजनों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की।
रुद्रपुर की एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा, ‘आरोपी युवक खुद कोतवाली आया और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर जांच की। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। नवविवाहिता के पिता ने तहरीर सौंपी है, इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।