विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 111 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 9 लाख रूपये के चेक वितरित किए l

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश 4 जनवरी l बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 111 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 9 लाख रूपये के चेक वितरित किए l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से यह धनराशि दी गई हैl उन्होंने कहा है कि विधवा, विकलांग एवं कमजोर वर्ग को यह सहायता दी जाती है ताकि प्रत्येक समुदाय अपने जीवन का भरण पोषण कर सकें l
श्री अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कहा है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने आम जनमानस के लिए एक लाख से अधिक मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया ताकि आम जनमानस कोरोना के प्रभाव से बच सकेंl श्री अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह छोटी सी धनराशि बड़ी राहत का काम कर सकती है उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं को खड़ा करने की जरूरत है ताकि अपने संसाधनों से अपनी आजीविका कमा सकें l श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का प्रभाव दिनों दिन फिर से बढ़ता जा रहा है इसलिए सचेत रहने की अत्यंत आवश्यक हैl
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा की सह प्रभारी श्रीमती पूनम चौधरी, हनुमंत गढ़ राजस्थान के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी आरती गुप्ता, भावना, किशोर गौड, अंजना चौहान अमिता शर्मा, बबीता रावत, सचिन अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, सुशील शर्मा, चमन लाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सीमा रानी ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *