Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड पुलिस में 1521 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस से जुड़े 493 और पदों पर भर्ती के दो विज्ञापन जारी किए हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आठ व दस जनवरी को शुरू होगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी पूर्व सूचना के तहत सोमवार से 1521 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जून में इसकी भर्ती की परीक्षा प्रस्तावित है। सभी पदों के आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वहीं, आयोग ने दो भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए। इनमें पहली भर्ती उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, उप निरीक्षक अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी एवं आईआरबी और अग्निशमन अधिकारी के कुल 221 पदों के लिए है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आठ जनवरी से 21 फरवरी के बीच चलेगी। दूसरी भर्ती, पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी के 272 पदों के लिए निकाली गई है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया दस जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी। कुल मिलाकर आयोग ने 493 पदों पर भर्ती निकाली है।
पुलिस के इन 1521 पदों पर आवेदन शुरू
उत्तराखंड आरक्षी पुलिस – 785
पीएसी-आईआरबी पुरुष – 291
फायरमैन (महिला-पुरुष) – 445
इन 493 पदों पर निकलीं और भर्तियां
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 65
उप निरीक्षक अभिसूचना – 43
गुल्मनायक पुरुष पीएसी, आईआरबी – 89
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 24
मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) – 272