उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पुरानी चुंगी पर एनएच द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

Saurabh CHAUHAN  NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश में 3 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कोयल घाटी से पुरानी चुंगी तक जगह-जगह पर नाले के निर्माण के लिए की गई खुदाई से राहगीरों को होने वाली असुविधा को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पुरानी चुंगी पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एनएच के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर नाले का निर्माण करने एवं खोदे गए गड्ढों को दुरस्त करने की बात कही|
गौरतलब है कि कोयल घाटी तिराहे से चंद्रभागा पुल तक एनएच द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य किया जाना है जिसको लेकर सड़क के किनारे नाले के निर्माण के लिए जगह-जगह पर खुदाई की गई है जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को असुविधा हो रही है, विधानसभा अध्यक्ष ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए पुरानी चुंगी पर एनएच द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर खुदाई की गई है वहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दुरुस्त किया जाए| श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को कहा कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार किया जाए साथ ही निर्धारित सीमा पर कार्यों को पूर्ण किया जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *