VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दुनिया के हर देश में अलग-अलग नियम कानून होते हैं. कुछ देशों में तो ऐसे कानून हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाता है. ये कानून भले ही पुराने हो लेकिन इनका पालन आज भी किया जा रहा है. बदलते वक्त के साथ इन कानूनों को बदला ही नहीं गया जिसके चलते आज के वक्त में ये दुनियाभर के लोगों को चौंकाने का काम करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अगर आप अपनी पत्नी का बर्थडे भूल जाते हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
हम बात कर रहे हैं प्रशांत महासागर के पॉलिनेशियन क्षेत्र में एक देश सामोआ है. अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध ये आइलैंड देश हमेशा से ही अपने इस अजीबोगरीब कानून के लिए दुनियाभर में चर्चा में रहता है. सामोआ का कानून एक छोटी सी गलती पर पतियों को जेल भेज देता है. बड़ी बात ये है कि इस कानून को लेकर कई सवाल खड़े होते आए हैं. सामोआ ऑबजर्वर नाम की एक वेबसाइट ने इस कथित कानून को लेकर सच बताया है.
जुर्माने के साथ जाना होता है जेल
सामोआ के कानून के अनुसार, अगर कोई पति गलती से अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गया, तो यह एक बड़ा जुर्म माना जाता है. इसके बाद पत्नी अगर शिकायत करती है तो पति को जेल जाना पड़ सकता है. बताया जाता है कि सामोआ में जो पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं, उन्हें पहली बार वार्निंग दी जाती है. अगर वह अगली बार अपनी इसी गलती को दोहरातें हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2020 में पब्लिश हुई वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को सशक्त करने वाले एक कानून को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ सालों में देश में घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. एक महिला ने तो कथित तौर पर दूसरी औरत के साथ अपने पति की चैट पढ़कर खुद को आग लगा ली थी. इसलिए यहां पर महिलाओं के लिए कई कानून हैं. इन्हीं में से एक है पति द्वारा पत्नी को नजरअंदाज करने को लेकर कानून. इंटरनेट पर इसी कानून के कुछ प्रावधानों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है की प्रत्यक्ष रूप से ऐसा कोई कानून यहां नहीं बना है. जो पति को जेल भेज सकता हो.