Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात करने के बाद दिल्ली में कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. चुनाव से पहले ‘आप’ के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. अनंत राम चौहान ने पूर्व विधायक नवप्रभात के साथ कांग्रेस महासचिव से मुलाकात से पहले प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मौजूदा भाजपा और आप का सामना करना पड़ रहा है. आप की नजर पूर्व सैनिकों के वोट बैंक पर है और पार्टी का नेतृत्व पूर्व सैनिक कर्नल अजय कोठियाल कर रहे हैं.
कोठियाल, भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी और आगामी 2022 उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के लिए आप के सीएम उम्मीदवार हैं. आप के इस कदम को कांग्रेस ने भांप लिया था और दिग्गजों के सम्मान में रैली का आयोजन किया था. कांग्रेस ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ के वर्ष भर चलने वाले उत्सव की समाप्ति के बाद 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के युद्ध के दिग्गजों का अभिनंदन किया.
प्रदेश की जनता का मिजाज देखकर भाजपा को पांच साल के अंदर तीन बार अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. 2017 में चुनाव जीतकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया. मार्च 2021 में उनकी जगह तीरथ सिंह रावत ने ले ली और कुछ महीनों के बाद राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई. उत्तराखंड में भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस है और सत्तारूढ़ पार्टी फिर से जीतकर यह संदेश देना चाहती