Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए जबकि 4 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। वहीं 34 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए और एक मरीज की मौत हुई है। फिलहाल 367 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
शनिवार को सामने आए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 85, नैनीताल व पौड़ी में सात, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में आठ, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी जिले में 1 मामला मिला है।
13 लाख टीकों से अधूरा रह गया कोविड टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद 31 दिसंबर 2021 तक उत्तराखंड में वैक्सीन की दोनों डोज देने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद अब भी कम से कम 13.55 लाख वैक्सीन डोज लगाई जानी बाकी है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जारी की है। फाउंडेशन के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49.34 लाख और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख से अधिक है। प्रदेश में कुल 77 लाख 29 हजार 466 लोगों को कोविड टीकाकरण किया जाना है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि राज्य में पूरे देश के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई थी। पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और फिर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया।
इसके बाद 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया। 31 दिसंबर 2021 तक राज्य में 77.81 लाख को पहली डोज दी गई। जबकि 63.74 लाख से अधिक को दोनों डोज लगाई गई है। 13. 55 लाख को अभी दूसरी डोज दी जानी बाकी है।