Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
कोरोना वायरस महामारी के कारण डेढ़ साल से अधिक से बंद पड़ी दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली बस सर्विस 15 दिसंबर से फिर शुरू हो गई है। दिल्ली परिवहन निगम ने इस बात की जानकारी दी है। निगम के मुताबिक बस सेवा पिछले पैटर्न पर संचालित की जाएगी, हालांकि, कोविड को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के नए दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
बता दें कि नेपाल और भारत की राजधानी को जोड़ने वाली यह बस 1167 किलोमीटर की दूरी तय करती है। बता दें कि कोविड से पहले यात्रा का किराया 2,300 रुपये था जिसे अब बढ़ाकर करीब 2,800 रुपये कर दिया गया है।
बस दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, फैजाबाद और नेपाल के बागमती प्रदेश के मुगलिंग में रुकते हुए काठमांडू पहुंचती है। बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होती है। काठमांडू से दिल्ली के लिए वापसी की बस मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होती है।
दिल्ली और काठमांडू को जोड़ने वाली बस सेवा की शुरुआत नवंबर 2014 में हुई थी। कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बीच 23 मार्च, 2020 को ऑपरेशन बंद कर दिया गया था।
दिल्ली परिवहन निगम के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सभी यात्रियों के लिए यात्रा शुरू होने के 72 घंटों के भीतर कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक का प्रमाण पत्र और एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा। इन डॉक्यूमेंट्स के बिना यात्रियों को बस में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।