17 साल के लड़के ने अपनी बहन का सिर काटकर उसके साथ सेल्फी ली.

Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

हमारे समाज के लोग आजकल भले ही कितने आधुनिक हो गए हैं. आज भी हमारे समाज में रूढ़ीवादी लोग मौजूद है. काफी पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ऑनर किलिंग के मामले कहते थे. आज भी देश के कई हिस्से से हैं जो दूसरी जाति में शादी करने वाले जोड़े को पसंद नहीं करते यदि इनके समाज का कोई व्यक्ति  औरत ऐसा करते हैं  समाज के लोग उन दोनों( पति- पत्नी )को सजा देते हैं जब किसी व्यक्ति में नफरत और जातिवाद की सनक होती है तो वह अपने खून के रिश्तो को भी माफ नहीं करता और नफरत में अपराध कर बैठता है. ऐसा ही एक मामला नफरत की आग में एक भाई ने अपनी बहन एक मां ने अपनी बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया.

महाराष्ट्र का औरंगाबाद. यहां एक 17 साल के लड़के ने अपनी बहन का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. उसके साथ सेल्फी ली और फिर बहन के घर के बाहर उसका कटा हुआ सिर रख दिया. इस घटना या इस अपराधिक कार्य में उस 17 वर्ष के लड़के की मां ने भी उसकी मदद की थी. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इस साल जून के महीने में 19 साल की कीर्ति थोरे ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी की थी. इस शादी से कीर्ति का परिवार खुश नहीं था. परिवार में नफरत की आग इतनी ज्यादा थी. परिवार के लोग कीर्ति की तलाश में लग गए और घटना से एक हफ्ते पहले ही कीर्ति के परिवार ने उससे दोबारा संपर्क किया था. और उससे प्यार से बात की और उसके घर मिलने का वक्त ले लिया. 5 दिसंबर को कीर्ति का भाई और मां उसके घर पहुंचे. उसका पति बीमार था तो वो दूसरे कमरे में लेटा था. कीर्ति रसोई में चाय बना रही थी. इसी दौरान उसकी मां और भाई ने उस पर हमला कर दिया. मां ने बड़ी क्रूरता से उसके पैर पकड़े, वहीं भाई ने भी बड़ी क्रूरता के साथ धारदार हथियार से उसरका सिर काट दिया. और सिर धड़ से अलग कर दिया.

कीर्ति पर हमले के बाद उसके भाई ने उसके पति पर भी हमला करने की कोशिश की. लेकिन वो समय रहते वहां से भाग गया, इसके चलते उसकी जान बच गई. कीर्ति का सिर काटने के बाद उसके भाई ने उसके सिर के साथ सेल्फी ली. और फिर घर के बाहर उसे रख दिया ताकि पड़ोसी देख सकें.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

कीर्ति का घर खेत में था. जब उसके मां और भाई उससे मिलने आए तो उस समय वह अपनी सास के साथ खेत में काम कर रही थी. अपनी मां और भाई को देखकर वह खेत में अपना काम छोड़कर उनसे मिलने के लिए आई. उसने मां और भाई को पानी दिया और फिर रसोई में चाय बनाने चली गई. उसी समय कीर्ति के भाई ने उसपर पीछे से हमला कर दिया और उसका सिर काट दिया.

उन्होंने आगे बताया,

कीर्ति का पति जो बीमार होने की वजह से दूसरे कमरे में आराम कर रहा था, वो  बर्तन गिरने की आवाज सुनकर जाग गया और रसोई में पहुंचा. कीर्ति के भाई ने उसे भी मारने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया.

घटना के बाद लड़के ने खुद पुलिस थाने जाकर अपना जुर्म स्वीकार किया और आत्मसमर्पण कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *