Vipin Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
आखिरकार रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे की ओर से आदेश जारी होने के बाद देहरादून- नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में एक साल नौ माह बाद यात्रियों को नए सिरे से खानपान की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। शताब्दी एक्सप्रेस में नए सिरे से यात्रियों को खानपान की सुविधा मिलने के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण शुरू होने के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों का संचालन पर रोक लगा दी थी। स्थितियां सामान्य होने पर रेलवे ने नए सिरे से ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इसमें देहरादून से संचालित होने वाली शताब्दी, जनशताब्दी एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल थीं लेकिन कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए खानपान की सुविधा को बहाल नहीं किया गया था।
रेलवे ने हाल ही में देश भर में शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस समेत वीआईपी ट्रेनों में यात्रियों को नए सिरे से खानपान की सुविधा बहाल करने के आदेश जारी किए गए थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड उत्तर रेलवे के निर्देश पर देहरादून- नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा बहाल कर दी गई है।