राहत की बात है कि उत्तराखंड में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं मिला है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले मिले।

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से दहशत है। राहत की बात है कि उत्तराखंड में इस वैरिएंट से संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं मिला है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले मिले। वहीं, पांच मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें, राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 335 मामले मिले हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 571 (96 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

फिलवक्त यहां कोरोना के 187 सक्रिय मामले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7408 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 14 हजार 61 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 14 हजार 51 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में तीन व चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जबकि दस जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *