मेरठ, उत्तराखंड डिपो की बस ने बुधवार देररात मवाना के फलावदा तिराहे पर पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया।

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

मेरठ, उत्तराखंड डिपो की बस ने बुधवार देररात मवाना के फलावदा तिराहे पर पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। गंभीर घायल हुए युवक की कुछ देर में ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी भेजा। उधर, बस को बहसूमा पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उक्त संबंध में आरोपित चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला काबलीगेट निवासी (28) मोनू पुत्र मांगेराम हलवाई का काम करता था। बुधवार रात लगभग पौने बारह बजे वह मेरठ रोड स्थित लाला फार्म हाउस में काम खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। जैसे ही वह फलावदा तिराहे पर पहुंचा तो मेरठ की ओर से आई उत्तराखंड डिपो की बस ने टक्कर मार दी। आरोपित बस चालक रुकने की बजाए बस की गति बढ़ाकर फरार हो गया।

मौजूद लोगों ने बताया कि मोनू काफी देर तक पिछले पहिए में उलझकर घिसटता गया। कुछ देर में तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और उसे उठाकर मेरठ ले गई, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। उसके बाद शव को मर्चरी भेज दिया। सूचना पर कुछ देर बाद ही स्वजन पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित बस को पकड़ने के लिए सैट से मैसेज पास कर दिया, जिसे बहसूमा पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, इस बीच चालक फरार हो गया, लेकिन परिचालक को हिरासत में ले लिया।सुबह मृतक के बड़े भाई मनोज ने फरार हुए चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान स्वजन ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

मोनू की मौत की खबर जब स्वजन को लगी तो कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के यहां पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *