TET पेपर लीक ,परीक्षा रद्द . मेरठ एसटीएफ ने 3 लोगों को शामली से किया गिरफ्तार. 

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS

आज उत्तर प्रदेश में होने वाली टीईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई क्योंकि बताया जा रहा है कि टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया इसको लेकर के एसटीएफ उत्तर प्रदेश में शामली से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है

टीईटी पेपर लीक मामले में यूपी की मेरठ एसटीएफ ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा ही है. एसटीएफ ने शामली के रहने वाले मनीष. कांधला के रहने वाले रवि और शामली के ही रहने वाले धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि ये लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे, इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.


कई अन्य जगह छापेमारी कर दर्जनों को हिरासत में लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही है. एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक किया गया था. बताया जाता है कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है.

टीईटी का पेपर लीक होते ही दोनों पालियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई.पहली बार परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने का प्लानिंग की गई थी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतया प्रतिबंध किया गया था. लेकिन इससे पहले कि परीक्षा सम्पन्न हो पाती पेपर लीक हो गया और परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं जिससे परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों में रोश दिखाई दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *