Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे में यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाने जा रहा है. इस बल्ब से कोहरे में भी इतना साफ दिखेगा कि हादसों की आशंका कम हो जाएगी. अभी तक प्रदेश में 9500 बसों में ऑलवेदर बल्ब लगाए जा रहे हैं. ताजनगरी में 540 बसों में ये बल्ब लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं से बचाने के लिए सभी बसों का चेकअप कर गद्दियां व शीशे बदले जाएंगे.
मुसाफिरों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसे लेने की सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा को लेकर मुंबई की आईटी कंपनी से रोडवेज का अनुबंध हुआ है. कंपनी 3 महीने के भीतर लखनऊ और गाजियाबाद से अपनी सेवाएं की शुरू करेगी. यात्रियों को यह सेवा आधुनिक मशीन के द्वारा कंपनी उपलब्ध कराएगी. ऑनलाइन सेवाएं शुरू होने से टिकटिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. गाजियाबाद और लखनऊ में सफल परीक्षण के बाद ताजनगरी सहित अन्य शहरों में भी यह सुविधा जल्द शुरू होगी.