Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ के गढ़ रोड पर भावनपुर इलाके में मकान गिरने से 5 वर्षीय रचित की मौत पर और परिवार के लोगों के घायल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया . 5 वर्षीय रचित के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और,डीएम कार्यालय के बाहर लोगों का हंगामा किया.
मकान गिरने से बच्चे की मौत पर लोगों में आक्रोश , आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा,थाना भावनपुर क्षेत्र के जय भीम नगर में गिरा था मकान
गौरतलब है कि मेरठ के गढ़ रोड पर भावनपुर क्षेत्र में रामकुमार पुत्र किरण पाल के पड़ोस में मकान बनाने के लिए नीव की खुदाई की गई जिसके चलते उनके मकान की नींव कमजोर हो गई और मकान भरभरा कर नीचे आ गिरा. मकान गिरने से एक बच्चे 5 वर्षीय पुत्र रचित की मौत हो गई और दूसरे भाई की पत्नी और उनकी माताजी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. घर के अन्य लोग भी घायल हुए पूरा परिवार बेघर हो गया है.
इस हादसे के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया बेघर हुए लोगों के लिए मुआवजे की मांग की . आरोपियों को सजा दिलाने की मांग है. मौके पर पुलिस पहुंच गई लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. मदद का आश्वासन दिया.