VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून 22 नवंबर । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे गौरव का पल बताया है उन्होने कहा की देश के जांबाज सैनिक अपनी मात्रृभूमि के लिए सबकुछ न्योछावर करने की प्रेरणा हम सब को देते हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल सहित अन्य जवानों को भी सैन्य सम्मान से नवाजा गया जो भारत के सैन्य परंपरा शौर्य, पराक्रम, वीरता को प्रदर्शित करता है ।
ज्ञात हो कि दून निवासी विभूति शंकर ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर में 2019 में हुए सैन्य अभियान में शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था|पुलवामा में पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया।