VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून के विकासनगर में कोतवाली की पुलिस ने किट्टी कमेटी का पैसा गबन करने के आरोप में जीवनगढ़ से फरार दंपती को आइएसबीटी दून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अपना मकान बेचकर किट्टी का पैसा लेकर फरार हो गए थे। पीड़ितों ने इनके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सात जुलाई 21 से पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। फरार दंपती ने कुछ महीने तक राजस्थान के जयपुर व उदयपुर में भी शरण ली थी।
कोतवाली में सात जुलाई को दी तहरीर में सिद्धार्थ शर्मा पुत्र केएस शर्मा निवासी टीचर्स कालोनी सहसपुर ने कहा था कि नीलम आर्य निवासी लाइन जीवनगढ़ विकासनगर और उसके पति अनूप आर्य ने उससे व उसके रिश्तेदारों से किट्टी कमेटी के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जब रुपये वापस देने की बात आयी तो दंपती लाइन जीवनगढ़ स्थित मकान बेचकर फरार हो गया।
इस पर पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने, इनामी चिटफंड पाबंदी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने दंपती की लोकेशन ट्रेस करने को सर्विलांस का सहारा लिया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित दंपती अपने अधिवक्ता से मिलने आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित दंपती नीलम व अनूप को आइएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।