VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
नगर निगम के चार साल से बंद पड़े सहस्रधारा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड की जमीन पर कुछ भूमाफिया ने अवैध कब्जे शुरू कर दिए हैं। बीते दो दिन में वहां दर्जनों अस्थायी कच्चे मकान खड़े कर दिए। जिसे लेकर स्थानीय जन ने विरोध शुरू किया तो कब्जेधारियों ने उनसे हाथापाई का प्रयास कर डाला। मौके पर जमकर हंगामा हुआ और स्थानीय जन ने नगर निगम अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि भूमि अनुभाग की टीम को कब्जे हटाने और विधिक कार्रवाई करने को कहा गया है।
करीब 15 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सहस्रधारा रोड के करीब दस हजार लोगों को ट्रेंचिंग ग्राउंड से एक दिसंबर-17 को राहत मिल गई थी। यहां वर्ष-2002 से नगर निगम कूड़ा डंप करा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसके विरुद्ध 15 साल तक सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी में लड़ाई लड़ी थी। इस पर दिसंबर-2017 में ट्रेचिंग ग्राउंड में ताला लग गया और निगम का कूड़ा शीशमबाड़ा जाने लगा। चार साल से ट्रेंचिंग ग्राउंड बंद पड़ा है,
लेकिन वहां कूड़ा ज्यों का त्यों पड़ा है। दो साल पूर्व सरकार की ओर से ट्रेंचिंग ग्राउंड की चार हेक्टेयर भूमि पर सैन्य धाम और बाकी चार हेक्टेयर भूमि पर सिटी पार्क बनाने का फैसला लिया गया था, मगर बाद में सैन्य धाम के लिए पुरकुल में जगह चुन ली गई। फिलहाल यहां सिटी पार्क का भी सपना अधूरा है।
ऐसे में यहां की जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जे शुरू कर दिए हैं। पिछले साल भी यहां निगम ने दर्जनों झोपड़ी को ध्वस्त किया था। अब बीते दो दिनों में फिर दर्जनों कच्चे मकान खड़े कर दिए गए। जब क्षेत्रीय जन ने विरोध किया तो भूमाफिया व अवैध कब्जा करने वालों ने उन्हें धमकाते हुए वहां से जाने को कहा। दोनों पक्ष में हाथापाई के भी प्रयास हुए।नगर आयुक्त ने इस संबंध में भूमि अधीक्षक को जेसीबी से कब्जों को ध्वस्त कर निगम की जमीन खाली कराने के आदेश दिए हैं।