VS Chauhan for news express india
जुड़वां लोग हमेशा ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहते हैं. जब वो भीड़ में निकलते हैं तो लोग उन्हें मुड़-मुड़कर जरूर देखते हैं क्योंकि ट्विंस (Twins) का दिखना बहुत दुर्लभ दृश्य होता है. पर आज हम आपको फिलिपींस (Philippines) के एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जुड़वां (Philippines Island of Twins) लोगों की जनसंख्या काफी ज्यादा है. सबसे मजेदार बात ये है कि यहां हर तीसरे घर में जुड़वां रहते हैं.
फिलिपींस का आइलैंड पर बना गांव अलबाट (Alabat, Philippines) मछली पकड़ने के लिए जाना जाता है, साथ ही अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी फेमस है. मगर एक और चीज है जो इस आइलैंड को खास बनाती है और वो है यहां की जुड़वां (Twins Island) आबादी. गांव (Twins Village Philippines) में ढेरों जुड़वा हैं जो शायद दुनिया में और कहीं भी नहीं होंगे. अगर आप इस आइलैंड पर पहुंच गए तो ये तय है कि एक जैसे लोगों को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा.
गांव में हैं कई ट्विंस
द सन वेबसाइट की 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार अलबाट में 15 हजार परिवार रहते हैं जिनमें से जुड़वा लोगों के करीब 100 जोड़े मौजदू हैं. हैरानी की बात ये है कि कोई नहीं जानता कि इस गांव में ऐसा क्या है कि यहां इतने ज्यादा जुड़वां लोग रहते हैं. यहां 4 महीने के बच्चों से लेकर 86 साल के जुड़वां बुजुर्ग भी नजर आ जाते हैं.
लोगों को हो जाता है धोखा
गांव में रहने वाली एंटोनिया नाम की महिला ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि जब शुरू में उनकी शादी हुई तो उनके पति उनमें और उनकी बहन में कंफ्यूज हो जाते थे. कई बार तो ऐसे वाकये भी हो गए जिसमें दोनों को शर्मिंदा होना पड़ा. तब एंटोनिया ने पति को बताया था कि उनकी नाक पर एक तिल है जबकि उनकी बहन की नाक पर कोई तिल नहीं है. यहां रहने वाले ट्विंस तो यहां कपड़ों से भी एक जैसे नजर आते हैं. वो हमेशा ही एक तरह के कपड़े पहनते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां की महिलाओं ने प्रजनन शक्ति बढ़ाने के लिए खास दवाओं का सेवन किया था जिसके बाद 1996 से 2006 तक 35 सल की महिलाओं में मल्टिपल प्रेग्नेंसी में 182 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि किसी तरह का वैज्ञानिक शोध यहां नहीं किया गया है जिससे ये पता लगाया जा सके कि यहां इतने जुड़वां कैसे जन्म लेते हैं.