उत्तराखंड परिवहन की नॉन स्टॉप बस सेवा , देहरादून से दिल्ली या दिल्ली से देहरादून मात्र 4 घंटे में. जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दून से दिल्ली के बीच नान स्टाप वाल्वो बस सेवा चलाने का रोडवेज का दावा पूरा होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रयास उत्तराखंड के संपादक दीपक धीमान और न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया के संपादक वीएस चौहान ने उत्तराखंड परिवहन की नॉन स्टॉप बस सेवा में चलने वाली बस से देहरादून से दिल्ली का सफर किया और उत्तराखंड परिवहन की नॉन स्टॉप चलने वाली इस बस में यात्रियों से भी बात की साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी से भी बात की.बस ने लगभग 4 घंटे में दिल्ली पहुंचा दिया.

बस में  कुछ यात्रियों का कहना है कि अभी टिकट ऑनलाइन बुक करने पर बस का समय अवधि 7 घंटे में पहुंचने का दिखाई देता है परिवहन विभाग को इस त्रुटि को ठीक करना होगा. और कुछ यात्रियों के मुताबिक  नॉन स्टॉप बस लगातार चलती रहती है इसलिए बीच में 20 मिनट का जलपान का विश्राम होना चाहिए ताकि वह यात्री जिनको टॉयलेट जाना है या हल्के जलपान का इंतजाम करना है 20 मिनट में जलपान का इंतजाम कर सकें. दूसरे परिवहन विभाग को यदि बस को बीच में कहीं रोकना नहीं है तो बस में ही जलपान की व्यवस्था करनी होगी.दिल्ली से लौटते हुए भी यह बस लगभग 4 घंटे में देहरादून पहुंच गई।

रोडवेज अधिकारियों की मानें तो बस अपने निर्धारित समय चार घंटे में दून-दिल्ली की दूरी तय करने कामयाब होगी। और व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा. उनके मुताबिक कभी-कभी रास्ते में जाम जैसी समस्या आ जाती है ऐसी स्थिति में बस थोड़ा बहुत लेट हो सकती है. यह तो यात्रियों को समझना ही होगा. जाम जैसी समस्या कोई इलाज नहीं है. देहरादून से इस बस का रूट यात्रियों को पहले ही पूछ लेना चाहिए. यह मोहन नगर नहीं जाती है.

देहरादून से दिल्ली के बीच सफर करने वालों में बड़ी संख्या ऐसे यात्रियों की भी रहती है जो सुबह दून से जाकर रात तक दिल्ली से वापस पहुंचना चाहते हैं। मौजूदा समय में यह यात्री जनशताब्दी ट्रेन में सफर करते हैं जो रोजाना सुबह पांच बजे दून से चलकर सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचती है व दोपहर सवा तीन बजे दिल्ली से चलकर रात सवा नौ बजे दून पहुंचती है। ट्रेन में इस सफर के छह घंटे लगते है.

यह नॉन स्टॉप बस देहरादून से चलकर छुटमलपुर हाईवे से होती हुई गागलहेड़ी के पास हाईवे से उतर कर दूसरे गागलहेड़ी से वाया देवबंद मुजफ्फरनगर वाले हाईवे पर चलती है मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा से रुड़की से दिल्ली हाईवे पर चलने लगती है मेरठ पहुंचने पर बाईपास से होती हुई परतापुर के पास एक्सप्रेस हाईवे पर दिल्ली के लिए चलती है. इसलिए मोदीनगर गाजियाबाद मोहन नगर यह रूट छूट जाते हैं.

जिन यात्रियों को नोएडा जाना है उनके लिए और भी कम समय में नोएडा पहुंचना आसान है क्योंकि यह बस नोएडा के पास से गुजरती है वह लोग कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचने के बजाय बीच में ही नोएडा उतर सकते हैं जब तक  वह यात्री कश्मीरी गेट गेट बस अड्डे पर पहुंचेंगे. तब तक वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.

उत्तराखंड परिवहन नॉन स्टॉप बस सेवा का समय इस प्रकार है.

देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह 5:00 बजे, सुबह के 7:00 बजे, सुबह 11:00 बजे, दोपहर को 2:00 बजे, शाम को 4:00 बजे यह बस चलती है.

दिल्ली से देहरादून के लिए दोपहर 1:30 बजे ,फिर शाम को 4:00 बजे ,रात को 9:30 बजे , 11:30 बजे ,रात को 1:00 बजे बस चलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *