Nimish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें विराट कोहली को मौका नहीं दिया गया है
जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेस, मोहम्मद सिराज.
हार्दिक पांड्या को फिलहाल टीम से बाहर रखा गया है, वे अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20- सीरीज के लिए टीम में यजुवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है.
अहम बात ये है कि भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर मौका मिला है जबकि शार्दुल ठाकुर इस टीम में नहीं हैं. श्रेयस अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. वे इंग्लैंड के खइलाफ इसी साल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे.
17 नवंबर,19 नवंबर,21 नवंबर को जयपुर रांची और कोलकाता में टी20 मैच खेले जाएंगे