VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
साइकिल बच्चों की सबसे पसंदीदा चीज़ें में से एक है। बच्चे कभी घर के अंदर, कभी छत तो कभी आंगन में साइकिल चलाने लगते हैं। कई बार वे साइकिल को घर के बाहर ऐसी ही छोड़ देते हैं। साइकिल के बाहर रहने की वजह से उसपर जंग, गंदगी जम जाती है और मजबूरन साइकिल को चेंज करना पड़ जाता है। अगर आपके बच्चे की साइकिल पर भी जंग लग गया है, तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स एंड टिप्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जंग को आसानी से हटा सकती हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं..
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद आप साइकिल पर लगे जंग को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से साइकिल को साफ करें और आखिर में साफ पानी से को धो लें। आपकी साइकिल अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।
एरोसोल का करें उपयोग
अगर साइकिल पर किसी भी तरह का दाग या फिर निशान है, तो उसे हटाने के लिए एरोसोल का छिड़काव करें। आपको बता दें कि एरोसोल से जंग के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एरोसोल को स्प्रे बॉटल में भर लें और जंग वाले स्थान पर छिड़क दें। कुछ देर बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ दें।
नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और जंग को नरम और हटाने में आसान बनाता है। इसके लिए जंग वाली जगह पर थोड़ा नमक छिड़कें और फिर उस पर नींबू का रस छिड़कें। आप अधिक नमक और थोड़ा-सा नींबू का रस डालें और एक मोटी परत बना लें। साइकिल पर परत को जमने दें और इसे दो से तीन घंटे के लिए ऐसी ही छोड़ दें। अब, नमक को चूने के छिलके से हटा दें और फिर साइकिल को पोंछ लें। नींबू में सिरका के समान गुण होते हैं और यह जंग तेजी से काम करता है।
सफेद सिरका सबसे प्रभावी चीज है, जिसका उपयोग जंग हटाने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, इस सफाई तकनीक को अपनाने के लिए आपको जंग लगी धातु की सतह को रात भर सिरके में डुबाना होगा, ताकि जंग आसानी से निकल सके। लेकिन आप साइकिल को सिरके में नहीं डुबो सकते हैं, इसलिए जंग लगे हिस्सों को साफ करने का एक और तरीका है।
जंग वाली जगह पर आप थोड़ा सिरका छिड़कें और अब एल्युमिनियम फॉयल को सिरके में डुबोएं। फिर जंग वाले हिस्से पर रखें और तब तक स्क्रब करें जब तक कि आप जंग हल्का होते हुए ना देखें। हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है अगर एक बारी में ना निकले तो यह ट्रिक दोबारा अपनाएं।
साइकिल पर लगे जंग को साफ करने के लिए आप इन सभी टिप्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।