देहरादून- मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगाए. साधारण कोच में जहां 100 यात्री सफर करेंगे, वहीं स्लीपर क्लास के कोच में 80 यात्रियों को सीट मिलेगी।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

छठ पर्व पर देहरादून से यूपी, बिहार, झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने देहरादून- मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगाए हैं। स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि मंडल मुख्यालय के निर्देश पर इनमें एक साधारण श्रेणी और दूसरा स्लीपर कोच है। साधारण कोच में जहां 100 यात्री सफर करेंगे, वहीं स्लीपर क्लास के कोच में 80 यात्रियों को सीट मिलेगी।

बता दें कि इससे पहले मंडल मुख्यालय के निर्देश पर देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस में भी चार- चार अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। हालांकि जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस में जो अतिरिक्त चार- चार कोच लगाए गए हैं उन्हें देहरादून के बजाय हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से जोड़ा जाएगा। कारण कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर 18 कोच से अधिक कोचों वाली ट्रेनों के संचालन की सुविधा नहीं है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जरूरत के मुताबिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसे लेकर मंडल मुख्यालय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *