VS CHAUHAN
हरिद्वार से लक्सर के मध्य डबल लाइन निर्माण के चलते काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस तीन दिन निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 26, 27 व 29 अक्टूबर को दोनों ओर से संचालित नहीं होगी। काठगोदाम में शंटिंग नेक टूटने के चलते कई अन्य गाडिय़ां भी प्रभावित हुई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी वर्षा से शंटिग नेक टूटी है। जनसंपर्क अधिकारी राजेेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05381/05370 लालकुआं-कासगंज-लालकुआं विशेष ट्रेन का मेंटीनेंस डेमू शेड सीबी गंज में अस्थायी रूप से किया जाएगा। ऐसे में यह ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन तक ही संचालित होगी।
काठगोदाम से 27 अक्टूबर को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।
देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन नजीबाबाद से चलाई जाएगी।
यह भी बदलाव
05381 कासगंज-लालकुआं विशेष ट्रेन 25 से 27 अक्टूबर तक इज्जतनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह इच्जतनगर से लालकुआ के मध्य निरस्त रहेगी।
05370 लालकुआं-कासगंज विशेष ट्रेन 26 से 28 अक्टूबर तक यह ट्रेन लालकुआं से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी।