जानिए यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और झारखंड में करवाचौथ पर कब निकलेगा चांद. निकलने का समय .

VS CHAUHAN

सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ व्रत कल 24 अक्टूबर 2021, दिन रविवार को मनाया जाएगा। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला करवा चौथ व्रत रखती हैं। व्रती महिलाएं रात को चांद दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं। मान्यता है कि चंद्र दर्शन और चांद को अर्घ्य देने से पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ऐसे में व्रत करने वालों व करवा चौथ की पूजा देखने वालों को बेसब्री से इंतजार है कि चंद्रमा का उदय कब होगा जिससे कि करवा चौथ की पूजा शुरू हो।

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, एमपी के विभिन्न शहरों में कितने बजे चंद्रमा का उदय होगा- ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक

24 अक्टूबर 2021 को चांद दिखने का समय

दिल्‍ली – 8:00 PM

मुंबई – 8:47 PM

उत्तर प्रदेश :
लखनऊ – 7:56 PM

वाराणसी – 07:51 PM
कानपुर – 08:00 PM
इलाहाबाद – 07:56 PM

आगरा – 8:07 PM
नोएडा – 8:07 PM
मेरठ – 8:05 PM

बिहार :
पटना – 07:42 PM

भागलपुर – 07:35 PM

जयपुर – 08:17 PM

जैसलमेर – 08-37 PM

इंदौर – 08:26 PM

भोपाल –  08:19 PM

रांची – 07:46 PM

करवाचौथ शुभ मुहूर्त
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ-
रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट
चतुर्थी तिथि समापन – सोमवार सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक ।

करवा चौथ पूजन मुहूर्त –

अमृत मुहूर्त – 10:40 से 12:05 तक कुलदेवता/ कुलदेवी पूजन

शुभ मुहूर्त – 1:29 से 2:54 तक शिव परिवार पूजन
सायं :- शुभ मुहूर्त- 5:43 से 7:18 तक करवा चौथ कथा पूजन

अमृत मुहूर्त- 7:18 से 8:54 तक – इंद्र इंद्राणी, चंद्र पूजन

 करवा चौथ पर है शुभ मुहूर्त खास
24 अक्टूबर रविवार शाम 5:43 बजे से रात्रि 8:54 बजे तक शुभामृत योग में पूजा स्थल पर करवा चौथ की कथा व पूजन तथा उसके पश्चात अमृत योग में चंद्रमा को अर्घ्य दिए जाने का मुहूर्त है। सूर्य राहु के नक्षत्र स्वाति में प्रातः 6:13 पर आ जाएंगे। इस प्रकार यह सुसंयोग रुके हुए कार्यों को गति देने का बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *