VS CHAUHAN
विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल हो रहे हैं। पिछले दिनों आईएएस-पीसीएस अफसरों के साथ आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया। अब राजधानी देहरादून में भी पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। देहरादून एसएसपी ने 7 दरोगाओं को नई जिम्मेदारी दी है। इन्हें पुरानी जगह से हटाकर नई जगह तैनात किया गया है। एसएसपी खंडूर ने 7 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। किसे क्या जिम्मेदारी मिली है, ये भी बताते हैं। उप निरीक्षक अमित कुमार को नया गांव चौकी प्रभारी बनाया गया है, वो पहले रायवाला थाने में तैनात थे। इसी तरह मिथुन कुमार को विकासनगर कोतवाली से हटाकर धारा चौकी प्रभारी बनाया गया है। अरुण असवाल लक्खीबाग चौकी प्रभारी बनाए गए हैं, इससे पहले वो राजपुर कोतवाली में तैनात थे। दीपक धारीवाल को झाझरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। वो एसओजी में सेवाएं दे रहे थे। इसी तरह हर्ष अरोड़ा को विकासनगर कोतवाली भेजा गया है। हर्ष अरोड़ा पहले लक्खीबाग चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात थे। राजेश असवाल थाना राजपुर में सेवाएं देंगे, वो पहले नया गांव चौकी प्रभारी के पद पर थे। दरोगा प्रदीप रावत को विकासनगर कोतवाली भेजा गया है। प्रदीप रावत पहले झाझरा चौकी प्रभारी के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इस तरह चौकी इंचार्ज रहे दरोगाओं को अब थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि लंबे समय से थानों में ड्यूटी कर रहे दरोगाओं को चौकी इंचार्ज बनाया गया है।