किटी के नाम पर दो महिला संचालकों ने कई महिलाओं के साथ ढाई लाख रुपये की ठगी कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता लक्ष्मी गुरुंग निवासी गांव घंघोड़ा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 के दौरान ऊषा नागर और आशा नागर निवासी राजपुर रोड के पास किटी खुलवाई थी। ऊषा ने अधिक ब्याज का झांसा दिया था, जिसके कारण उन्होंने अपने कई परिचितों की भी उनके पास किटी खुलवा दी। अब तक वह आरोपितों के पास ढाई लाख रुपये जमा कर चुके हैं।
किटी की समय अवधि 2018 में पूरी होने पर जब उन्होंने दोनों महिलाओं से रकम वापस मांगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक धनराशि उनके पास जमा रहेगी तब तक उन्हें ब्याज मिलता रहेगा। लंबे समय से टालमटोल करने के बाद जब आरोपितों ने रकम वापस नहीं की तो सभी महिलाओं ने मिलकर उन पर दबाव बनाया। इस पर आरोपितों ने महिलाओं से गाली-गलौज की। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि धोखाधड़ी करने पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।