VS chauhan KI REPORT
दून से दिल्ली के बीच नान स्टाप वाल्वो बस सेवा चलाने का रोडवेज का दावा पूरा होता नजर आ रहा है। पहले दिन मंगलवार को दून से जाते हुए भले यात्रियों की गलती से बस ने चार घंटे में सफर तय नहीं किया पर लौटते हुए यह बस तीन घंटे 40 मिनट में देहरादून पहुंच गई। यही नहीं, बुधवार को बस चार घंटे दस मिनट में दून से दिल्ली पहुंच गई। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो बस अपने निर्धारित समय चार घंटे में दून-दिल्ली की दूरी तय करने कामयाब होगी।
दून से दिल्ली के बीच सफर करने वालों में बड़ी संख्या ऐसे यात्रियों की भी रहती है जो सुबह दून से जाकर रात तक दिल्ली से वापस पहुंचना चाहते हैं। मौजूदा समय में यह यात्री जनशताब्दी ट्रेन में सफर करते हैं जो रोजाना सुबह पांच बजे दून से चलकर सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचती है व दोपहर सवा तीन बजे दिल्ली से चलकर रात सवा नौ बजे दून पहुंचती है। ट्रेन में इस सफर के छह घंटे लगते हैं।
ऐसे में रोडवेज ने दिल्ली के लिए अपनी नान स्टाप वाल्वो बस सेवा मंगलवार से शुरू की है, जो महज चार घंटे में यह सफर तय करेगी। मंगलवार को बस का ट्रायल किया गया, लेकिन मेरठ पहुंचने पर चार यात्रियों के कारण इसका शेड्यूल बिगड़ गया। इन यात्रियों ने दून से टिकट तो दिल्ली का लिया, लेकिन जब मेरठ पहुंचने पर बस एक्सप्रेस वे पर चढ़ी तब जानकारी दी कि वे मोहन नगर उतरेंगे। ऐसे में चालक को बस मोहन नगर ले जानी पड़ी और बस दिल्ली पांच घंटे में पहुंची। बस रात्रि 9:30 बजे दिल्ली से चली और पौने चार घंटे से पहले रात 1:10 बजे दून पहुंच गई।