VS chauhan KI REPORT
उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए अब वॉल्वो से दिल्ली तक का सफर और आसान कर दिया है। मंगलवार को निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू कर दी गई है। यह बस केवल चार घंटे के भीतर देहरादून से सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। सुबह 11 बजे यह बस देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए रवाना हुई। लोगों को इसकी जानकारी कम थी इसलिए पहले दिन छह से सात सवारी ही गई।
अभी देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं। देहरादून से दिल्ली जाने में मेरठ और गाजियाबाद के आसपास ट्रैफिक जाम की वजह से इतना समय लगता है। अब परिवहन निगम ने इसके लिए नई शुुरुआत की है।
बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी। निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। इसका किराया भी अन्य वॉल्वो के किराए जितना ही है