2 अक्टूबर को दो महान नेताओं महात्मा गाँधी और लाल बहादुर की जयन्ती पर आयोजन

जहां देश में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया वही देहरादून में शनिवार 2 अक्टूबर को दो महान नेताओं महात्मा गाँधी और लाल बहादुर की जयन्ती के उपलक्ष में All India Women Confrence संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया..

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने आयोजन कार्य के माध्यम से संदेश दिया कि”महात्मा गाँधी” ने देश को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी और “लाल बहादुर शास्त्री” ने “जय जवान जय किसान” का नारा देकर किसानों की अहमियत समझाई…

कार्यक्रम का आरम्भ प्रभा सलूजा द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से करते हुए अध्यक्षा प्रेमलता भरतरी ने सभी सदस्यों का अभिनन्दन किया…तत्पश्चात Punctuality House के बाद सीमा गोयल जो एक Sliming Centre चलाती हैं सदस्यों को अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखने  के कुछ उपाय बताए…
नीरा मित्तल ने महात्मा गाँधी का जीवन परिचय दिया
इसके बाद Lock Down में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं पुरस्कार वितरित किए गये….


१)= 🙏जोनल द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में…
(१) नीतू गुप्ता (२) अनिता गुप्ता
(३) अर्चना सिंघल

२)= 🕉️ प्रतियोगिता ऊँ का उच्चारण…
Above 60yrs.👇🏿
(१) मधु गुप्ता (२) सत्या अग्रवाल
(३) मंजू श्रीवास्ताव
सांतावना पुरस्कार ~ पुष्पा भल्ला
Below 60yrs.👇🏿
(१) नम्रता वर्मा
(२) छाया शर्मा/सुमन वंदूनी
(३) संगीता लखेड़ा/कल्पना सैनी
सांतावना पुरस्कार ~ अलका खोसला

इसके साथ फिजियोथेरेपिस्ट लवली श्रीवास्तव ने फिजियोथेरेपी का महत्व बताया कि उम्र के साथ शरीर की कमजोर हो रही मांसपेशियों और हड्डियों को किस तरह हम एक्टिव रख सकते हैं, और इसके लिए कुछ लाभदायक सुझाव भी दिये / तम्बोला का खेल
स्टेपिंग कमेटी श्रीमती अरुणा चावला द्वारा गीत गाया ..👇🏿
दे दी हमें आजादी बिना…..
शशी खन्ना ने दोनो महान नेताओं के ऊपर एक कविता पढ़ी..
क्लब की तरफ Senior Citizens को सम्मानित किया गया..
नीतू गुप्ता द्वारा नृत्य प्रस्तुति के बाद राष्ट्र गान के साथ अध्यक्षा द्वारा सभी उपस्थित सदस्याओं अरुणा चावला, चंचल कक्कड़, शशी खन्ना, पुष्पा भल्ला, रेणु भटनागर, सतपाल होरा, मधु सेन, मधु गुप्ता, कैलाश सेठी, छाया शर्मा, साधना सिंघल, पिंकिश दत्ता आदि सभी नी सदस्याओं को धन्यवाद दिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *