VS CHAUHAN KI REPORT
साइबर ठग (Cyber Crime) कई अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, जिसमें से एक है मैट्रोमोनियल साइट (Matrimonial Site). इसलिए अगर आप भी किसी मैट्रिमोनियल साइट पर हैं, तो सतर्क जरूर रहें, क्योंकि इस तरह की साइट से अभी तक साइबर ठग कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं. इसी के चलते देहरादून (Dehradun) निवासी से लाखों का फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र से तीन गिरफ्तार ,
एसटीएफ़ ने मामले में एक नाइजीरियन सहित तीन लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किया है. बता दें कि, गैंग फर्जी सिम का इस्तेमाल कर पुणे महाराष्ट्र से देशभर में ऑपरेट कर रहा था और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल ,18 एक्टिव सिम कार्ड, 3 पासपोर्ट सहित कई अन्य गैजेट्स की बरामदगी हुई है.
इस तरह मेट्रीमोनियल साइट से करते थे ठगी
जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, आरोपी बेहद ही शातिर हैं. “मेट्रीमोनियल साइट” पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती कर बिजनेस में मुनाफा कमाने के नाम पर इन्वेस्ट कराने की बात कहकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करते हैं. आरोपियो से भी एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपियो के बैंक खातों को भी खंगाला गया है. देशभर में और किन-किन राज्यों में इन आरोपियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इसका पता भी लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि, तीन शातिर साइबर ठगों की गिरफ्तारी के बाद देश में कई जगह किये गये इस तरह की ठगी के कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.