VSCHAUHAN KI REPORT
प्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शनिवार को उत्तराखंड शासन की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक एक से पांचवीं तक के स्कूल तीन घंटे के लिए चलेंगे। वहीं स्कूलों को खोले जाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
उत्तराखंड में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते महीनों तक बंद रहने के बाद प्राथमिक विद्यालय पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए 21 सितंबर से खुल जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक दिन में बस तीन घंटे के लिए कक्षाएं लगेंगी और बच्चों को विद्यालय में खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी. आदेश के मुताबिक इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प भी उपलब्ध होगा. स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, कार्यालयों, पुस्तकालयों, शौचालयों समेत पूरे परिसर की उपयुक्त साफ-सफाई सुनिश्चित करना होगा. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2000 से बंद कर दिया गया था
प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2000 से बंद कर दिया गया था। स्कूलों को बंद किए जाने के बाद पहले माध्यमिक विद्यालयों को और इसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को खोला गया था।