लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह के राज्यपाल की शपथ समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे उनके गांव के लोग और रिश्तेदार.

VS CHAUHAN KI REPORT

लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल बने. उन्होंने बुधवार को राज्यपाल की शपथ ली. शपथ समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी के मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह के बहुत सारे रिश्तेदार और गांव के लोग राज्यपाल की शपथ समारोह में शिरकत करने पहुंचे.इनके गांव से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पंजाब के जिला अमृतसर ब्लॉक  रईया और गांव जलाल उस्मान के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम महेंन सिंह उनकी माता का नाम कंस कोर है. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के पिता फौज में सूबेदार थे देशभक्ति का जज्बा इनको अपने परिवार से ही मिला. इनके भाइयों का नाम गुरचरण सिंह और अमरीक सिंह है. इनकी प्राइमरी एजुकेशन अपने गांव में ही हुई उसके बाद कपूरथला में सैनिक स्कूल में आगे की शिक्षा प्राप्त की.

उनके गांव के सरपंच गुरबख्श सिंह रंधावा और लोगों ने माननीय गुरमीत सिंह जी मोमेंटो प्रदान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार भाई  और दोस्त उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे. पंजाब से उनके गांव जलाल उस्मान के सरपंच सरदार गुरबख्श सिंह रंधावा ने न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया के संपादक वीर सिंह चौहान को बताया कि उनके गांव से बहुत सारे बड़े-बड़े पदों पर अधिकारी बने हैं. लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह को बड़ी बहन जोगिंदर कौर से बहुत लगाव है. गुरमीत सिंह का व्यक्तित्व बहुत प्रेम भरा और साधारण है. इनके रिश्ते के एक भतीजे अमरजीत सिंह भी समारोह में पहुंचे थे. वे काफी साल बाद मिले थे. गुरमीत सिंह जी ने उनसे मजाक करते  कहा” मैंने पहचान लिया है तुम्हें, हम दोनों की नाक एक जैसी है”.

इस मौके पर उनके गांव से पहुंचे एक्स सरपंच सरदार मोहर सिंह, वर्तमान सरपंच गुरबख्श सिंह रंधावा ,डॉक्टर अजय पाल सिंह,गुरप्रीत सिंह, हरमीत सिंह,बलदेव सिंह, सुख जीत सिंह और विजय चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *