रूस तालिबान सरकार के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा। पहले हां फिर ना.

VS CHAUHAN KI REPORT

रूस अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा। क्रेमलिन स्थित रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। इससे पहले रूस के ऊपरी सदन के प्रवक्ता ने इस हफ्ते के शुरू में कहा था कि रूस के राजदूत स्तर के अधिकारी तालिबान सरकार के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। आरआईए न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि तालिबान ने अपनी सरकार के शपथग्रहण में गिने-चुने देशों को ही आमंत्रित किया था। इसमें एक देश रूस भी था।

इनकार की वजह नहीं आई है सामने 

रूस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से क्यों मना किया, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। वहीं कयासबाजियों का दौर तेज है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तालिबान की अंतरिम सरकार का जो रूप स्वरूप है, उसने रूस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। गौरतलब है कि तालिबान की अंतरिम सरकार में कई ऐसे नाम हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा वांटेड हैं। यहीं नहीं उनके नाम पर काफी बड़ा इनाम भी घोषित है।

चुनिंदा देशों को तालिबान ने भेजा था इन्विटेशन

बता दें कि 6 सितंबर को तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार का ऐलान कर दिया था। तालिबान ने नई सरकार की ताजपोशी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान, चीन तुर्की, कतर, रूस, और ईरान को बुलावा भेजा था। सूत्रों का दावा था कि इन देशों से अच्छे संबंधों के आधार पर तालिबान ने इन्हें वरीयता दी है। हालांकि तत्काल रूप से किसी देश ने यहां पहुंचने के लिए हामी नहीं भरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *