ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे पर भारी बारिश के कारण जबरदस्त भूस्खलन. इस दौरान कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ.

VSCHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं. ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में प्रकृति का कहर बरपा रही है. यहां भारी बारिश के कारण जबरदस्त भूस्खलन हुआ है, जिससे कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. भूस्खलन के बाद हाईवे के किनारे कई वाहन अटक गए हैं.  दरअसल, बोल्डर गिरने से वाहनों को भारी नुकसान हुआ है.

रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा इलाकों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद भूस्खलन की घटनाओं की आशंका से कई जगहों पर राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं.

फिलहाल, देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है.

राजस्थान में बारिश से आफत

गुजरात के सौराष्ट्र के भावनगर, राजकोट, गोंडल में भारी बारिश के चलते अब नदीयां उफान पर हैं. सौराष्ट्र की जीवन रेखा शेत्रुंजी डैम देर रात ऑवरफ्लो हो गया. भावनगर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की वजह से शेत्रुंजी बांध लबालब भर गया. जिस वजह से आज सुबह डैम के 59 गेट को 2 फीट तक खोल दिया गया है. डैम के ऑवरफ्लो होने के चलते तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. निचले इलाकों के 17 गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वहीं राजकोट जिले में भी बारिश लगातार जारी हैं. जिस के चलते राजकोट की गोंडल नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अगले 48 घंटे सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के इलाकों में भारी बारिश होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *