VS CHAUHAN KI REPORT
आइसीसी टी20 विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बुधवार 8 सितंबर को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। 15 सदस्यीय टीम के साथ 3 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। विश्वकप के लिए चुनी गई इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार सातवां टूर्नामेंट खेलने उतरेगा। उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर टीम से बाहर हैं।
टी20 विश्वकप में भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर पिछले काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी। बुधवार को टीम का नाम सामने आने के बाद सारी अटकलें दूर हो गई। अनुभवी ओपनर शिखर धवन की टीम में जगह नहीं मिली जबकि विकेटकीपर इशान किशन ने बाजी मार ली। स्पिनर युजवेंद्र चहल जगह बनाने में नाकाम रहे जबकि 4 साल से बाहर बैठे अश्विन को चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया।
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सभी विश्व कप में खेला है। वह साल 2007 में पहली बार आयोजित आइसीसी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा था। तब से अब तक खेले गए पिछेल 6 टी20 विश्व कप में वह खेल चुके हैं। साल 2007 में 4 मैच खेलकर 88 रन बनाए थे जिसमें 50 रन की नाबाद पारी शामिल थी। 2009 में 5 मैच खेलकर 131 रन बनाए थे।
साल 2010 के विश्व कप में 3 मुकाबले में 84 रन बनाए थे। 2012-13 में 5 मैच खेलने के बाद उनके खाते में 82 रन ही थे। इसके बाद वाले टूर्नामेंट रोहित ने 6 मुकाबले में कुल 200 रन बनाए थे। साल 2015-16 के विश्वकप में 5 मैच में रोहित महज 88 रन ही बना पाए थे।
दिग्गज हो चुके हैं रिटायर
टी20 विश्व कप में खेल चुके भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान जैसे दिग्गज संन्यास ले चुके हैं। जबकि हरभजन सिंह को टीम से बाहर हुए काफी वक्त हो चुका है।