Gaurav Agarwal KI REPORT
मेरठ में हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ में टोटल वैक्सीनेशन का टारगेट साढ़े 23 लाख है जहां अब तक 14,33000 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है जिसका लगभग 61% बैठता है हालांकि अभी भी करीब 900000 लोगों को वैक्सीन लगना बाकी है। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी का अच्छा रिस्पांस है मेरठ में ऐसा भी हुआ है कि एक 1 दिन में 60 60 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया गया है शनिवार को सेकंड डोज स्टेशन लगाने का निर्णय लिया गया है जहां सीएमओ मेरठ अखिलेश मोहन ने अपील की कि सभी लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
बाइट अखिलेश मोहन सीएमओ मेरठ