उत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला । दून का नया कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी को बनाया गया।

VS CHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड में आईएएस अफसरों फेंटने के बाद अब उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की कुर्सियां भी हिलानी शुरू कर दी हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर दून का नया कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया है।
पिथौरागढ़ और चंपावत के पुलिस कप्तान भी बदले
खंडूड़ी कमांडेंट 40वीं पीएसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला थे। पिथौरागढ़ और चंपावत के पुलिस कप्तान भी बदल दिए गए हैं। शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला किया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने शनिवार देर रात इस संबंध आदेश जारी किए।

आदेश के मुताबिक, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस का तबादला प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसएम पद पर किया गया।  पिथौरागढ़ के कप्तान सुखबीर सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर भेजा गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देवेंद्र सिंह को चंपावत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता बनाया इनके अलावा पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार पीएंडएम अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता बनाया गया है।

करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन बनाया
एपी अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक व मुख्यालय, पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं एसडीआरएफ, अजय रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन, महासमादेष्टा होमगार्ड्स व सिविल डिफेंस, केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, बिमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता एवं पीएसी मुख्यालय, रिधिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह, कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, मुख्तार मोहसिन को निदेशक यातायात, नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन बनाया गया है।
बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया
आईपीएस अरुण मोहन जोशी पुलिस उपनिरीक्षक सतर्कता हटा दिया गया है। उनके पास एटीसी व पीएसी प्रभार बना रहेगा। सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्यालय में प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पद पर भेजा गया है। बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *