VS CHAUHAN KI REPORT
पिछले चार साल से दिल्ली के भोगल में रह रही अफगानिस्तान शरणार्थी महिला एक जिम ट्रेनर हैं। अपनी 13 व 14 साल की दो बेटियों को पढ़ाने व जीविका चलाने के लिए वह नौकरी करती हैं, लेकिन यह बात जब अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी उसके पूर्व पति को पता चली तो उसने एक सप्ताह में महिला के नाम के छह डेथ वारंट जारी करवा दिए। इसमें उसने शरीबा से कहा है कि दोनों बेटियों को लेकर अफगानिस्तान वापस आए, जहां तालिबान उसे सजाए मौत देगा। इसके बाद से महिला बहुत डरी हुई हैं और भारत सरकार व यूएनएचसीआर से मदद की गुहार लगाई है।
महिला ने बताया कि तालिबान के पिछले शासन काल के दौरान जब वह 14 साल की थीं, तभी उनकी शादी कर दी गई थी। उस दौरान अफगानिस्तान में शादी से पहले लड़कियों से पूछा तक नहीं जाता था। उनका पति उन पर बहुत अत्याचार करता था। जब उन्हें पता चला कि पति खुद भी तालिबान आतंकी है तो उसे तलाक लेने की बात कही। इस पर पति ने गर्दन व हाथ पर चाकू से कई वार किए जिसके गहरे निशान उनके शरीर पर अब भी हैं। पति ने अपनी ही दो बड़ी बेटियों को तालिबान आतंकियों को बेच दिया। चार साल पहले किसी तरह जान बचाकर वह अपनी दो बेटियों के साथ भारत आ गई।
सफाईकर्मी से लेकर जिम ट्रेनर तक का सफर
महिला ने बताया कि अफगानिस्तान में तब लड़कियों को पढ़ाया नहीं जाता है इसलिए वह पूरी तरह से निरक्षर हैं। लेकिन अपनी दोनों बेटियों को वह पढ़ाना चाहती थीं। भारत आने पर उनके पास कोई काम नहीं था। भोगल में वह किराए पर रहने लगीं और यहीं पर अफगानी स्कूल में बेटियों का दाखिला करवाया। पास में ही एक जिम में झाड़ू-पोछा करने लगीं। उसने बताया कि काम निपटाने के बाद वह लोगों को जिम करते हुए देखती थीं और चीजों को बारीकी से समझती थीं। बेटियां स्कूल से लौटने के बाद उन्हें पढ़ाती थीं। इस तरह उनकी मामूली शिक्षा शुरू हुई। करीब एक साल झाड़ू-पोछा करने के बाद उनकी लगन को देखते हुए जिम मालिक ने उन्हें ट्रेनर का काम सौंपा जिसे वह बखूबी निभा भी रही हैं।
फिल्में देखकर सीखी हिंदी
महिला ने बताया कि उन्होंने लोगों से फिल्में देखकर और लोगों से बात करके हिंदी सीखी है। उन्हें भारत पसंद है।वह यहां सुरक्षित महसूस करती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें जिम से 10 हजार रुपये वेतन मिलता है। लेकिन इसमें बच्चों की पढ़ाई व अन्य खर्च पूरे नहीं होते हैं इसलिए उनकी मदद की जाए।
वीडियो देखकर पति ने भेजा डेथ वारंट
एक अफगानी यू-ट्यूबर ने भोगल स्थित अफगानी दुकानों के वीडियो बनाए थे जिसमें महिला ने बाइट दी थी। यह वीडियो अफगानिस्तान में उनके पूर्व पति तक पहुंच गया जिससे उसे पता चल गया कि वह भारत में हैं और काम भी करती हैं। इसके बाद पति ने अफगानिस्तान में उसके पिता को एक सप्ताह में छह डेथ वारंट भेजा।