VS CHAUHAN KI REPORT
पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण देहरादून में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं.उत्तराखंड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं।
वहीं, ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया। वहीं, दोपहर को पुल का एक और पिलर ढह गया।
भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया. जिसके बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया. यह घटना खेरी गांव की है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़क में कटाव हो गया और पूरा रास्ता पानी में बह गया. यहां दो गाड़ियों के भी बहने की सूचना है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जाखन नदी का पुल ढहने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने पुल के दोनों ओर से लोगों को हटवा दिया है।
ऋषिकेश में उफान पर आई चंद्रभागा नदी ने भी अपना रुख बदल लिया है। अब चंद्रभागा नदी की धारा दूसरी ओर बह रही है। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में गुरुवार देर रात दो दोपहिया वाहन सवार लोग गहरी खाई में गिर गए। आनन- फानन मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
रायवाला थाना क्षेत्र के सौंग नदी में जलस्तर बढ़ने से एक महिला सहित चार लोग टापू में फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह छिद्दरवाला निवासी एक महिला और दो पुरुष गाय को खोजने के लिए ठाकुरपुर के पास रेलवे पुल के नीचे पहुंचे।
भारी बारिश को देखते हुए पहाड़ों वाले जिलों में सभी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए. इनमें बद्रीनाथ एनएच, टेहरी एनएच और श्रीनगर एनएच भी शामिल हैं.
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है.