VS CHAUHAN KI REPORT
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 310 पहुंच गई है। जबकि सोमवार को प्रदेश में 313 सक्रिय मामले हैं।
प्रदेश में मंगलवार को सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 16356 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी में एक-एक, देहरादून में आठ, नैनीताल और पिथौरागढ़ में दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342786 हो गई है। इनमें से 329047 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7377 लोगों की जान जा चुकी है।
हरिद्वार में लगने लगी स्पूतनिक की डोज
डा. समंतु विरमानी ने बताया कि स्पूतनिक कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए माइंस 25 डिग्री तापमान की जरूरत होती है। जिसके लिए उनका हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य कई मानकों पर भी खरा उतरने पर वैक्सीन लगाने के लिए शहर में एक मात्र उन्हें अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक डोज का शुल्क 1145 रुपये निर्धारित किया गया है। लोग दोनों डोज लगवा लें। इसलिए एक साथ दोनों डोज का 2290 रुपये ले लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 35 और मंगलवार को 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।