अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सकुशल वापसी के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एनएसए अजीत डोभाल से बात की।

VSCHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों की पहली सूची विदेश मंत्रालय को भेजी है। इस संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) से वार्ता हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी।

विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार काबुल में फंसे एक-एक नागरिक को उत्तराखंड लाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बना हुआ है। अपर मुख्य सचिव गृह आनंद बर्द्धन ने बताया कि अब तक प्राप्त हुई सूचनाओं के आधार पर 110 लोगों की सूची केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजी गई है।

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने काबुल व कंधार में रह रहे उत्तराखंड निवासियों की तत्काल सकुशल स्वदेश वापसी के लिए विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भेंट की। गौतम के मुताबिक, अफगानिस्तान में रह रहे लोगों के परिजन चिंतित हैं। विदेश राज्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि अफगानिस्तान में रह रहे सभी लोग सुरक्षित हैं और भारत सरकार के संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है और लोगों की सकुशल वापसी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू में लगी एजेंसी भी अफगानिस्तान में वहां की एजेंसियों के संपर्क में है। गौतम ने कहा कि आज वह व्यक्ति कहा हैं जो सीएए का विरोध कर रहे थे। जिन्होंने कभी भी हिंदुस्तानियों के बारे में अच्छा सोचा ही नहीं।

अफगानिस्तान में काम कर रहे (फंसे) लोगों के परिजनों के लिए जिला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर उनके परिजन पूरी जानकारी दे सकते हैं। इस जानकारी को शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि उन्हें जल्द लाया जा सके।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफगानिस्तान में रह रहे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने का वादा किया था। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने उनके परिजनों के लिए नंबर जारी किए हैं। इनमें एक इमरजेंसी डॉयल 112 और दूसरा स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) का नंबर 0135-2710108 है। इन नंबरों पर कॉल कर वह अपने परिजन का नाम, पता और अफगानिस्तान में किस जगह काम करता है यह सब डिटेल देनी होगी।

चूंकि, सभी नागरिकों को केंद्र सरकार के माध्यम से ही लाया जा सकता है। ऐसे में इन सभी की जानकारी को पहले शासन को भेजा जा रहा है। इसके बाद विदेश मंत्रालय को सूची भेजी जाएगी। केवल देहरादून से ही अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों में 300 से ज्यादा लोग रहते हैं। वहां पर ज्यादातर पूर्व फौजी हैं। यह सब संस्थाओं में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं।

पहले दिन शाम तक 112 पर किया 12 ने संपर्क
पुलिस मुख्यालय ने डायल 112 को हेल्पलाइन के तौर पर पूरे प्रदेश के लिए जारी किया है। इस पर पूरे प्रदेश से वह लोग संपर्क कर सकते हैं जिनके परिजन अफगानिस्तान में कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार शाम तक कुल 12 लोगों ने इस पर संपर्क किया है। उन्होंने नाम पते आदि सब नोट कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *