सीमांत की नैनी सैनी हवाई पट्टी से हिंडन व देहरादून, पंतनगर विमान सेवा को केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया. लेकिन सरकार को विमान,सेवा के लिए नहीं मिल पा रहे हैं छोटे हवाई जहाज.

VS CHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड में विमान सेवा के लिए सरकार को छोटे विमान नहीं मिल रहे हैं। जिससे एक सितंबर से प्रस्तावित पिथौरागढ़, देहरादून व हिंडन के बीच विमान सेवा अधर में लटकती नजर आ रही है। सीमांत की नैनी सैनी हवाई पट्टी से हिंडन व देहरादून, पंतनगर विमान सेवा को केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल किया गया है। इसके बाद भी सरकार लाचार है। उसे विमान सेवा के लिए 20 सीटर विमान नहीं मिल पा रहे हैं। जिस कारण यहां से उड़ान का सपना फिर से एक बार अधर में पड़ता दिख रहा है।

केन्द्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल से पहले राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने एक सितंबर से हिंडन व देहरादून के बीच पिथौरागढ़ से विमान सेवा का ऐलान किया था। जिसके बाद विमान सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी भी की गई। लेकिन  सरकार को छोटे विमान नहीं मिल पाए हैं। इससे नियमित विमान सेवा का सीमांत के लोगों का सपना एक बार फिर टूटता दिख    रहा है।

निविदा प्रक्रिया में दो कंपनियों ने लिया भाग 
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से देहरादून व हिंडन विमान सेवा के लिए उड्डयन विभाग की तरफ से जारी निविदा प्रक्रिया में दो कंपनियों ने भाग लिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया दोनों के ही पास 20 सीटर विमान नहीं है। अलबत्ता दोनों कंपनियों ने जल्द छोटे विमान खरीदने पर सहमति दी है।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के मुताबिक विमान सेवा शीघ्र शुरू हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक छोटे विमान नहीं मिलने से पूर्व में नियत तिथि एक सितंबर से उड़ान को लेकर फिलहाल स्पष्टता नहीं है। सरकार के स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही विमान सेवा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *