कोरोना को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ सप्ताह पहले दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इनमें से ज्यादातर नियम अब भी लागू हैं। उत्तराखंड: वीकेंड पर अधिकतम 15 हजार पर्यटक जा सकेंगे मसूरी

VSCHAUHAN KI REPORT

वीकेंड पर अब अधिकतम 15 हजार पर्यटक ही मसूरी जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि केवल उन्हीं लोगों को अनुमति होगी, जिनके पास मसूरी में एडवांस होटल बुकिंग का साक्ष्य होगा।

साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 72 घंटे पूर्व की निगेटिव आरटी पीसीआर जांच की अनिवार्यता भी होगी।

हालांकि कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने के बाद प्रशासन ने अधिकतम 15 हजार पर्यटकों को प्रवेश देने का फैसला लिया है। इससे पहले पर्यटकों की अधिकतम संख्या तय नहीं की गई थी।

जिलाधिकारी डाॅ. कुमार ने बताया कि मसूरी, सहस्त्रधारा और गुच्चूपानी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मसूरी में होटल व होम स्टे में उपलब्ध कमरों को देखते हुए पर्यटकों की अधिकतम संख्या तय की गई है। जिलाधिकारी ने कहा सभी सरकारी कार्यालयों में सभी समूहों के अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।

एक सैलानी को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने वाहन सीज कर पर्यटक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के मिशन मर्यादा के तहत शहर में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बताया कि दिल्ली का एक पर्यटक तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने वाहन रोका तो कार चालक कुलदीप सिंह निवासी नजफगढ़ दिल्ली शराब के नशे में धुत्त था, जिसका पुलिस ने मेडिकल कराकर एमवी एक्ट के तहत वाहन सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *