VS CHAUHAN KI REPORT
ऋषिकेश में 12 अगस्त को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बृहस्पतिवार को हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का हरिपुर कंला क्षेत्र के अंतर्गत 4.85 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण के लिए 217.40 लाख रुपए स्वीकृत होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछा हुआ है उन्होंने कहा है कि हरिपुर कला ग्राम पंचायत के अंतर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, एवं लोक निर्माण विभाग आदि के माध्यम से अनेक आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण हो चुका है जबकि जो मोटर मार्ग शेष रह चुके हैं उनके निर्माण के लिए शासन द्वारा धन स्वीकृत हो चुका है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही कुछ तथाकथित राजनीतिक दलों के नेतागण विकास के नाम पर राजनीति करते हैं जबकि ऋषिकेश विधानसभा के चौमुखी विकास को लेकर उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवस्था को बेहतरीन किया गया है जबकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ऋषिकेश विधानसभा में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है हर क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं ।
इस अवसर पर हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हरिपुर कला क्षेत्र में जो सड़क मार्गो का जाल बिछाया है इससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो रही है ।
इस अवसर पर राजपाल नेगी, जितेंद्र चौधरी, रघुनाथ अरोड़ा, काशीराम आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।