“नटवरलाल” संघ का पदाधिकारी बता कर, पद दिलाने के नाम पर भाजपा नेत्री से ठगे 25 लाख

Gaurav Agarwal KI REPORT

आजकल लोगों ने ठगी के नए-नए रास्ते निकाल लिए हैं कुछ लोग संस्थाओं में पद दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं संस्थाओं के नाम बड़े-बड़े संगठनों के नाम पर रख लेते हैं और कुछ लोग राजनीतिक संगठनों में पद दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं ऐसे ही एक मामला सामने आया है

ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी संगठन में महत्वपूर्ण पद दिलाने के नाम पर ठगी का खेल सामने आया है। एक ठग ने खुद को संघ का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताकर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल से 25 लाख की ठगी कर ली। ठग ने पूजा बंसल को संगठन में महत्वपूर्ण पद दिलाने के नाम ठगी की है। इसके साथ ही ठग ने राम मंदिर निर्माण, सरकारी पदों में नौकरी लगवाने और कई भाजपा नेताओं को पद दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल मूलरूप से मेरठ के शास्त्री नगर की रहने वाली हैं। पूजा बंसल ने बताया कि संचेडी के इटारा में रहने वाला ठग अपना नाम आशीष परास बताता है। जबकि उसका असली नाम विष्णु बाबू दिवाकर है। यह खुद को आरएसएस का राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रचारक बताता था।

बाइट – पूजा बंसल

पूजा बंसल ने बताया कि बिष्णु बाबू दिवाकर ने मुझे आयोग में चेयरमैन का पद दिलाने का झांसा दिया था। उसने मुझसे 25 लाख की ठग लिए। मैंने कुछ रुपए कैश और एक बड़ी रकम उसके खाते में ट्रांसफर किए थे। काफी समय तक पद नहीं मिलने पर उसके बारे में जांच पड़ताल शुरू की तो, पता चला कि यह बहुत बड़ा जालसाज है। भाजपा के कई नेताओं के साथ ठगी कर चुका है। सभी को अपना नाम अलग-अलग बताता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *