VS CHAUHAN KI REPORT
कोतवाली पुलिस को दोपहर एक बजे के आसपास थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकराने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने भुंइया मंदिर से करीब एक किमी आगे सैन चौकी जौलीग्रांट की ओर बाई ओर जंगल में पेड़ से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकलना शुरू कर दिया।
कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। पेड़ से तेज गति से टक्कर लगने पर कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 सेवा के माध्यम से घायलों को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि पेड़ से टक्कर लगने पर विनोद भट्ट (53) पुत्र बच्चीराम भट्ट निवासी चुक्खू मोहल्ला, देहरादून और मदनमोहन भट्ट (80) पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेगबहादुर रोड लेन नंबर तीन देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया कि घायल नरोत्तम भट्ट (58) पुत्र चेतराम भट्ट निवासी विवेकानंद ग्राम फेज टू जोगीवाला, भगवती प्रसाद भट्ट (47) पुत्र स्व. मनीराम निवासी तेगबहादुर रोड लेन नंबर तीन डालनवाला, कीर्तिराम भट्ट (77) पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेगबहादुर रोड़ लेन नंबर तीन डालनवाला, रमेशचंद्र भट्ट (67) पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी विहार देहरादून घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग भानियावाला की ओर आ रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार सड़क पर अनियंत्रित होकर एक ओर पेड़ से टकरा गई होगी।