उत्तराखंड के ऋषिकेश से 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए शनिवार को अपह्रत किए गये 13 वर्षीय किशोर भुवनेश को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने बरामद कर लिया

VS CHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड के ऋषिकेश  से 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए शनिवार को अपह्रत किए गये 13 वर्षीय किशोर भुवनेश को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता की पहचान राजन (Rajan) ऊर्फ भोला के रूप में की गयी है और वह ऋषिकेश में टाइल्स लगाने का काम करता है. पुलिस ने बताया कि भोला से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को लगभग 11 बजे उत्तराखंड के ऋषिकेश के भट्टोवाला निवासी गोपालकृष्ण का आठवी कक्षा मे पढ़ने वाला बेटा भुवनेश कुमार घर से गायब हो गया. उन्होंने बताया कि गोपालकृष्ण के पास 15 लाख रुपये की फिरौती देने की कॉल आयी थी. सिंह ने बताया कि गोपाल ने थाना ऋषिकेश में भोला नामक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी और इसके बाद पुलिस ने कॉल किये गये नंबर से मोबाइल लोकेशन लेकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस से सहायता मांगी. उन्होंने बताया कि अपहर्ता का मोबाइल लोकेशन बिजनौर के धामपुर में फायर स्टेशन के पास मिली. उन्होंने बताया कि इसके बाद धामपुर की पुलिस टीम ने मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस रुकवा कर उसकी जांच की तो उसमें अपहरणकर्ता के साथ भुवनेश सकुशल बरामद हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपहरण के आरोपी भोला ने बताया कि वह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है और ऋषिकेश मे टाइल्स लगाने का काम करता है. उसने बताया कि भुवनेश को वह बहला फुसला कर ले जा रहा था, उसके साथियों ने गोपालकृष्ण से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. गोपालकृष्ण एम्स ऋषिकेश में सुपरवाइजर हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भोला से पूछताछ की जा रही है और ऋषिकेश पुलिस को भुवनेश के बरामदगी की सूचना दे दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *