VS CHAUHAN KI REPORT
दिल्ली तक एसी बस में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम ने दिल्ली रूट पर वॉल्वो बसों की संख्या बढ़ा दी है। अब सुबह छह बजे से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस मिलेगी।
परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार से दिल्ली और गुरुग्राम के लिए वॉल्वो बसों की संख्या बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है। अब तक दिल्ली के लिए सिर्फ एक वॉल्वो बस रात 11 बजे भेजी जा रही थी। जबकि रविवार से कुल पांच वॉल्वो बस सेवा का संचालन होने लगेगा। कोविड कर्फ्यू के कारण परिवहन निगम की ठप पड़ी अनुबंधित बस सेवा भी शनिवार से शुरू हो गई है है। निगम को इन बसों के संचालन न होने की वजह से काफी घाटा उठाना पड़ा है।
अब जैसे-जैसे सभी सेवाएं बहाल हो रही हैं, सवारियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही परिवहन निगम भी अपनी बसों की संख्या में इजाफा कर रहा है। निगम ने एक जुलाई से हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए बस सेवा बहाल की थी, जिसके बाद करनाल से होते हुए दिल्ली के लिए बसें शुरू की गई थीं। बाद में यूपी से अनुमति मिलने के बाद वाया यूपी होते हुए दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा बहाल की गई। वर्तमान में प्रतिदिन रोडवेज करीब एक करोड़ रुपये कमाई कर रहा .
रोडवेज में एक रूट पर जमे कंडक्टरों को बदला जाएगा
रोडवेज में लंबे समय से एक ही रूट पर जमे कंडक्टरों को बदला जाएगा। परिवहन निगम ने इसका आदेश जारी कर दिया है। परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने कोटद्वार, देहरादून ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार, रुड़की, श्रीनगर, ऋषिकेश, जेएनएनयूआरएम आईएसबीटी दून और हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधकों को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि देखने में आ रहा है कि कुछ रूटों पर कुछ कंडक्टर लंबे समय से चल रहे हैं। लेकिन लोड फैक्टर के लक्ष्यों को कहीं से भी पूरा नहीं कर रहे हैं। कम सवारियां लेकर चलने की वजह से रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है।